img-fluid

राजस्थान में कोरोना के 70 नए मामले, अकेले 50 जयपुर में

May 01, 2022

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोरोना के 70 नए मामले (70 new cases of corona) सामने आए हैं। इसमें 50 मरीज तो केवल राजधानी जयपुर (50 patients only capital Jaipur) के है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को जयपुर में नए मामले कम है। जयपुर के अलावा प्रदेश में धौलपुर कोरोना का दूसरा बड़ा सेंटर बन गया है। जहां पिछले एक सप्ताह में 33 मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के कारण सक्रिय मरीज भी बढ़कर 369 हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के अलावा धौलपुर में शनिवार को 9 केस मिले है। जबकि, अजमेर में 3, दौसा, नागौर में 2-2, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और अलवर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में शनिवार को कुल 30 मरीज रिकवर हुए, इसके बाद सक्रिय केस की संख्या 369 हो गई।


जयपुर सीएमएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मानसरोवर में 12 केस मिले हैं। इसके अलावा सी-स्कीम, जगतपुरा में 5-5, सांगानेर, मालवीय नगर में 4-4, अजमेर रोड, झोटवाड़ा, महेश नगर, सोडाला में 2-2 और त्रिपोलिया बाजार, वैशाली नगर, रेलवे स्टेशन, प्रताप नगर, फागी, बनीपार्क, दुर्गापुरा, गोपालपुरा समेत अन्य दूसरी जगहों पर एक-एक केस मिला है। इससे पहले शुक्रवार को जयपुर में 68 नये मरीज मिले थे।

राजस्थान में 12 से 14 साल तक की आयु वर्ग के करीब 29.87 लाख बच्चे है, जिनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इनमें से 61 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 15 फीसदी ऐसे भी बच्चे है, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। राहत की बात ये है कि 15 से 18 साल की आयु वर्ग के करीब 71 फीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिनकी संख्या लगभग 24.45 लाख से अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • महाराष्ट्र में हिन्दुओं को विभाजित करने का किया जा रहा प्रयास : उद्धव ठाकरे

    Sun May 1 , 2022
    मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में हिंदुओं को विभाजित (Hindus divided) करने तथा मराठी अमराठी विवाद (marathi amarathi controversy) शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। ठाकरे ने कहा कि यह प्रयास महाराष्ट्र में नगरनिगम के चुनाव तक जारी रहेंगे, इसलिए शिवसेना कार्यकर्ताओं को सचेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved