img-fluid

Share Market: ईद के मौके पर आज शेयर बाजार में छुट्टी, जानें इस साल और कब-कब नहीं होगा कारोबार

May 03, 2022


नई दिल्ली। ईद के मौके पर मंगलवार तीन मई को शेयर बाजार में अवकाश है। भारतीय शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में ट्रेडिंग नहीं होगी। बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर बाजार में कुल 13 अवकाश हैं।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला मामूली सेंसेक्स 85 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,976 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 33 अंक या 0.20 फीसदी फिसलकर 17,069 के स्तर पर बंद हुआ था।

इस महीने एक मात्र अवकाश
यहां बता दें कि बीते महीने अप्रैल में शेयर बाजार में सबसे लंबा अवकाश रहा था। स्टॉक मार्केट लगातार चार दिन बंद रहा था, जिसमें दो दिन शनिवार और रविवार के थे। वहीं मई महीने की बात करें तो इस महीने में एक मात्र अवकाश आज है। साल 2022 में शेयर बाजार के अवकाश की शुरुआत 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई थी। वहीं इस साल का अंतिम स्टॉक मार्केट हॉलिडे 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती के अवसर पर होगा।


अगस्त-अक्तूबर में तीन-तीन छुट्टियां
ईद के अलावा आने वाले महीनों में छुट्टियों पर नजर डालें तो भारतीय शेयर बाजार में अगस्त और अक्तूबर के महीने में तीन-तीन छुट्टियां होंगी। अगस्त 2022 में, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी त्योहारों के लिए क्रमशः 9, 15 और 31 अगस्त को शेयर बाजार की छुट्टियां होगीं, जबकि इसी तरह, अक्तूबर 2022 के महीने में 5, 24 और 26 तारीख को क्रमशः दशहरा, दीवाली लक्ष्मी पूजन और दिवाली बलिप्रतिपदा त्योहारों के लिए तीन दिन के लिए शेयर बाजार में काम-काज नहीं होगा।

इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 24 अक्तूबर को होगी
मुहूर्त ट्रेडिंग 24 अक्टूबर 2022 (दिवाली-लक्ष्मी पूजन) के दिन होगी। इसके बाद नवंबर 2022 के महीने में, 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती उत्सव के लिए सिर्फ एक शेयर बाजार की छुट्टी होगी। जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह वर्ष 2022 में पड़ने वाला आखिरी शेयर बाजार अवकाश (स्टॉक मार्केट हॉलिडे) होगा।

Share:

  • देश में Corona: 24 घंटे में 2568 नए मरीज, 20 लोगों की मौत

    Tue May 3 , 2022
    नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का डर एक बार फिर सताने लगा है, क्‍योंकि जिस तरह से कोरोना अपनी रफ्तार (Corona your speed) पकड़ रहा है इससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इनके आंकड़ों में और बढ़ोत्‍तरी होगी। बता दें कि इस समय भारत में धीरे धीरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved