img-fluid

खरसौदखुर्द के समीप कार और ट्रैक्टर टकराए..जीजा साली की मौके पर मौत

May 04, 2022

  • आज सुबह बडऩगर रोड पर गंभीर हादसा
  • पत्नी गंभीर घायल-घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया-दो थानों की पुलिस ने पहुँचकर मामले को शांत कराया

उज्जैन। आज सुबह बडऩगर रोड पर ग्राम खरसौदखुर्द फंटे के पास कार और ट्रेक्टर की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति और उसकी साली की मौत हो गई और मृतक की पत्नी घायल हो गई। आज सुबह वे कार में सवार होकर इंगोरिया में अपने रिश्तेदार के यहाँ आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही इंगोरिया और बडऩगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को शांत कराकर चक्काजाम खुलवाया।



इंगोरिया थानाप्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि बडऩगर के समीप ग्राम बालोदा अमला में रहने वाला भेरूसिंह पिता कौशलसिंह राजपूत उम्र 60 साल अपनी पत्नी गोपालबाई और साली सीताबाई के साथ इंगोरिया में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहाँ आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से रवाना हुए थे। जब वे खरसौदखुर्द के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार मार्ग में खड़े ट्रेक्टर में जा घुसी। दुर्घटना में मौके पर ही भेरूसिंह और उसकी साली सीताबाई की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गोपालबाई घायल हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और एम्बुलेंस को बुलाया गया लेकिन एक घंटे से अधिक समय बीतने तक मौके पर न तो पुलिस पहुंची और न ही एम्बुलेंस आई। इस पर आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। घटना के दो घंटे बाद इंगोरिया सहित बडऩगर थाना पुलिस मौके पर आई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इधर घायल महिला तथा मृतकों के शवों को एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी देर की मशक्कत के बाद शांत कराया और चक्काजाम खुलवाया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Share:

  • चोरी की बुलेट वापस लेने पहुँचे युवकों को गाँव में घेरकर लूटा

    Wed May 4 , 2022
    चोरों के साथियों ने जमकर की मारपीट-मंगलवार दोपहर में गए थे और दोस्तों के जाने के बाद रात दो बजे लौट पाए नागदा। पिछले दिनों चोरी हुई बुलेट मोटरसायकल को वापस लेने पहुँचे युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई और उन्हें लूट लिया गया। गाँव में उन्हें घेर लिया गया जब दोस्त और परिजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved