img-fluid

मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंची जेसिका पेगुला, ओन्स जेब्योर से होगा सामना

May 07, 2022

मैड्रिड। अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी (America’s star female tennis player) जेसिका पेगुला (Jessica Pegula) ने मैड्रिड ओपन के फाइनल (Madrid Open final) में प्रवेश कर लिया है। देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पेगुला ने स्विट्जरलैंड की जिल टेकमैन (Jill Tekman) को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।


पेगुला को अपनी पहली मुलाकात में 35वीं रैंकिंग की टेकमैन को हराने में एक घंटे और 21 मिनट का समय लगा। मैच में जेसिका का दबदबा था क्योंकि उन्होंने प्रत्येक सेट की शुरुआत जोरदार तरीके से की, पहले सेट में 3-0 और दूसरे सेट में उन्होंने 2-0 से बढ़त बनाई और फिर टेकमैन को कोई मौका नहीं देते हुए दोनों सेट आसानी से जीतते हुए शान से फाइनल में प्रवेश किया।

पेगुला अब शनिवार के चैंपियनशिप मैच में पहली बार डब्ल्यूटीए 1000 फाइनलिस्ट, आठवीं वरीय ओन्स जेब्योर का सामना करेंगी। जेब्योर ने गुरुवार को सेमीफाइनल में एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

जेसिका पेगुला और ओन्स जेब्योर दोनों के लिए,मैड्रिड ओपन डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट का पहला फाइनल होगा जिसमें वे खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • IPL 2022: मुम्बई ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को पांच रन से हराया

    Sat May 7 , 2022
    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) में शुक्रवार की रात मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) को पांच रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। MI ने पहले खेलते हुए ईशान किशन (45), रोहित शर्मा (43) और टिम डेविड (44*) की शानदार पारियों की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved