
अमरेली । गुजरात सरकार (gujarat government) की ओर से जारी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एशियाई शेरों की आबादी 674 थी, जो 2015 में मौजूद 523 शेरों की आबादी से लगभग 29 प्रतिशत अधिक है।
गुजरात के एक वन क्षेत्र में ट्रैक्टर से शेर का पीछा करते युवक का वीडियो सामने आया है। इसके बाद शेर को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
हाल ही में एक वीडियो (Video) सामने आया था, जिसमें आरोपी राहुल बलदानिया को अमरेली के राजुला वन क्षेत्र में सड़क पर अपने ट्रैक्टर के साथ शेर का पीछा करते हुए देखा गया था। वन क्षेत्र के प्रभारी आरए जिंजुवाडिया ने बताया कि व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पिछले साल मार्च में गिर सोमनाथ जिले की एक अदालत ने शेर पर एक अवैध कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में सात लोगों को एक से तीन साल तक की जेल की सजा सुनाई थी। गुजरात सरकार की ओर से जारी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एशियाई शेरों की आबादी 674 थी, जो 2015 में मौजूद 523 शेरों की आबादी से लगभग 29 प्रतिशत अधिक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved