img-fluid

UP : ताजमहल के 22 बंद कमरे खुलवाने की मांग, ASI जांच के लिए कोर्ट में याचिका दायर

May 09, 2022

लखनऊ । यूपी (UP) के लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में ये याचिका दायर की गई है कि ताजमहल (Taj Mahal) के बंद 22 कमरों को खुलवाकर एएसआई (ASI) से जांच करवाई जाए। याचिका में कहा गया है कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाकर एएसआई इस मामले में अपनी रिपोर्ट दे।


इस याचिका में ये दावा किया गया है कि ताजमहल के इन बंद कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। ऐसे में एएसआई पहले कमरे खुलवाए और फिर उनकी जांच करके रिपोर्ट दे।

डॉ रजनीश सिंह ने दायर की याचिका
ये याचिका डॉ रजनीश सिंह ने दायर की है और वह खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी होने का दावा करते हैं। उनका मानना है कि इस मुद्दे पर स्पष्टता की जरूरत है, जिससे ताजमहल के इतिहास से संबंधित विवादों और बहसों का अंत हो सके।

एडवोकेट रुद्र विक्रम सिंह के जरिए दायर की गई याचिका में कहा गया है कि कई हिंदू समूह ये दावा काफी समय से कर रहे हैं कि ताजमहल एक पुराना शिव मंदिर है, जिसे तेजो महालय के नाम से जाना जाता था और बाद में ये ताजमहल बन गया। वहीं इतिहास में कहा जाता है कि ये मुगल बादशाह शाहजहां की अपनी पत्नी मुमताज महल के लिए प्रेम की निशानी है।

Share:

  • एक और सरकारी कंपनी को बेचने की तैयारी, सितंबर तक वित्तीय बोलियां मंगाई जाएंगी

    Mon May 9 , 2022
    नई दिल्‍ली । सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) की बिक्री के लिए संभवत: सितंबर तक वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी की गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्तीय बोलियां मंगाई जाएंगी। रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया के तहत सरकार शिपिंग हाउस और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved