img-fluid

दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी पर NIA की बड़ी कार्रवाई, शार्प शूटर्स और तस्करों के 20 ठिकानों पर मारा छापा

May 09, 2022

नई दिल्‍ली । अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की डी-कंपनी (D-company) पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है. मुंबई के 20 ठिकानों पर आज NIA ने छापा मारा है. ये 20 ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हैं. इसके अलावा कई हवाला ऑपरेटर्स पर भी छापेमारी हुई है.

जिस केस में छापेमारी हुई है, यह वही केस है जिसमें ED ने NCP नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था.

NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं. जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA ने दाऊद इब्राहिम , डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था, उसपर ही यह जांच और छापेमारी चल रही है.


डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा बैन आतंकी संगठन है. वहीं 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद को 2003 में यूएन ने ग्लोबल आतंकी माना था. उसपर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था.

दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जांच गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में NIA को सौंपी थी. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) आतंक पर जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी है. इससे पहले तक ईडी दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, D कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और फेक करेंसी (FICN) का व्यापार कर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं दाऊद इब्राहिम और इसकी D कंपनी, लश्कर ए तैयबा (LeT), जैश ए मोहम्मद (JeM) और अल कायदा के जरिए भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रही है.

छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेमन भी लिस्ट में
NIA सिर्फ दाऊद इब्राहिम और उसकी D कंपनी की आतंकी गतिविधियों की ही जांच नहीं करेगी बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची (मृत), दाऊद की बहन हसीना पारकर (मृत) से जुड़ी आतंकी गतिविधियों की जांच भी करेगी.

इस वक्त दाऊद इब्राहिम पाकिस्‍तान में छिपा हुआ है और कराची के एक पॉश इलाके में ठिकाने बदल-बदल कर रहता है.

Share:

  • अपने स्‍मार्टफोन से घर बैठे कमा सकते हैं 50 हजार रुपये से भी ज्‍यादा, जानिए कैसे?

    Mon May 9 , 2022
    नई दिल्‍ली। घर बैठे कौन पैसे नहीं कमाना चाहता है! अगर आप स्टूडेंट हैं या अगर काम भी करते हैं और बिना ज्यादा मेहनत के एक्स्ट्रा इन्कम (extra income) चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन्स हैं. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved