
अहमदाबाद, ओडिशा और मध्यप्रदेश में बने कन्टेनमेंट झोन
अहमदाबाद। देश के शैक्षणिक संस्थानों (educational establishments) में कोरोना संक्रमण (corona infection) तेजी से फैल रहा है। विशेषकर छात्र संक्रमित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल, अहमदाबाद और ओडिशा में लगभग सौ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए।
भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी के 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए तो ओडिशा के रायगढ़ के एक स्कूल में 64 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी तरह अहमदाबाद में मौजूद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन में कोविड के 24 मरीज मिले हैं, वहीं 178 को क्वारेंटाइन किया गया है। नगर निगम ने कैंपस को छोटा कन्टेनमेंट झोन बना दिया है। उधर मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved