img-fluid

उज्जैन में बिजली जाते ही हो गई दुल्हनों की अदला-बदली, विदाई के बाद दोबारा करवाए गए फेरे

May 09, 2022

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain district of Madhya Pradesh) में एक ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। धूमधाम से हो रही शादी में बिजली ने खलल डाला और बिजली गुल (power failure) होते ही दुल्हनें बदल गई। इतना ही नहीं पंडित ने बदली हुई दुल्हनों के साथ दूल्हों के फेरे भी करवा दिए। जब दोनों दूल्हे अपनी दुल्हनों को घर ले गए तब हकीकत पता चली तो विवाद की स्थिति बनी और बाद में समझौता हुआ।

मामला उज्जैन जिले के दंगवाड़ा गांव (Dangwara village of Ujjain district) का है। इंगोरिया थाना क्षेत्र के दंगवाड़ा गांव में भील समाज के भोला और गणेश के साथ यह अनहोनी हुई। दरअसल, दोनों की बरात उज्जैन जिले के नलवा के समीप ग्राम असलाना गई थी। यहां वधु पक्ष की तीन बहनों की शादी थी। फेरों के बाद दो दुल्हनें शुक्रवार को दंगवाड़ा आई थीं।


गणेश की शादी निकिता नाम की दुल्हन के साथ होनी थी लेकिन जब फेरे होने लगे तो बिजली गुल हो गई। इस कारण दुल्हन बदल गई और निकिता के फेरे गणेश के साथ न होकर रामेश्वर के साथ हो गए। दूसरी दुल्हन ने गणेश के साथ फेरे ले लिए। चूंकि दुल्हनें घूंघट में थी और दोनों की ड्रेस भी एक जैसी थी इस कारण किसी को कुछ पता नहीं चला और हर कोई विवाह की रस्मों में मशगूल रहा मगर अगले दिन सुबह जब दुल्हनों की विदाई हुई और दूल्हें उनको लेकर घर पहुंचे तो हकीकत पता चली।

इसके बाद विवाद की स्थिति बनी। दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ और समझौते के लिए रास्ता निकालने की सोची। बाद में पंडित से बात की और फिर से पूजन आदि करवाकर फेरों की रस्म निभाई। इसमें जिस दूल्हे के साथ जिस दुल्हन की शादी होनी थी उसकी शादी कराई जिसके बाद मामला ठंडा हुआ। इस मामले में परिजनों ने कहा कि अंधेरा होने और दुल्हनों की एक जैसी ड्रेस होने के कारण यह स्थिति बन गई थी।

Share:

  • भोपाल: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

    Mon May 9 , 2022
    भोपाल: भोपाल स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट (NLIU) में एक साथ 13 छात्र पॉजिटिव मिले हैं. सबकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. यूनिवर्सिटी में इस समय परीक्षाएं चल रही हैं फिर भी उन्हें रोका नहीं गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए छात्रों के लिए परीक्षा देने की अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved