img-fluid

नया पीठा में धर्मस्थल के बाधक हिस्से हटाना शुरू

May 11, 2022

सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए मच्छी बाजार से बंबई बाजार के बीच बची कई बाधाएं रहवासियों ने खुद हटाई

इन्दौर। सरवटे टू गंगवाल सडक़ (Sarwate to Gangwal road) के लिए नया पीठा क्षेत्र में धर्मस्थल का काफी हिस्सा बाधक रहा है, जिसे हटाने का काम कल से शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने वहां दौरा कर संबंधितों को फिर से निशान लगाकर बाधाएं बताई थीं, जिस आधार पर दुकानें खाली कर उन्हें तोड़ा जा रहा है। आने वाले दिनों में उक्त मार्ग पर कुछ और धर्मस्थलों के भी बाधक हिस्से रहवसियों के सहयोग से हटाए जाएंगे।


सरवटे टू गंगवाल सडक़ (Sarwate to Gangwal road) का कई हिस्सों में काम आधा अधूरा पड़ा है और कुछ हिस्सों में काम पूरा होने के बाद वहां धर्मस्थलों के हिस्से अभी भी बाधक बने हुए है, जिनको लेकर अधिकारियों ने अब बाधाएं हटाने की शुरुआत कराईं। धर्मस्थलों के हिस्से हटाने के लिए क्षेत्र के और संबंधित लोगों के सहयोग से यह कार्य शुरू कराया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक नया पीठा क्षेत्र में एक धर्मस्थल का काफी हिस्सा सडक़ में बाधक रहा है। हालांकि कुछ हिस्सों में वहां सडक़ निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है, लेकिन कुछ बाधक हिस्सों के कारण मामला अटका पड़ा था। इस पर कई रहवासियों और धर्मस्थल से जुड़े लोगों की मदद से वहां बाधक हिस्से हटाने का काम कल से शुरू किया गया है। बाहर बनी दुकानों के शटर निकालकर उन्हें तोडऩे की कार्रवाई लोगों ने अपने स्तर पर शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इसी सडक़ के कुछ अन्य धर्मस्थलों के बाधक हिस्से भी हटाने का काम तेजी से शुरू होगा। वहां भी एक बार फिर निशान लगाकर संबंधितों को बाधक हिस्से बता दिए गए हैं।

 

Share:

  • जब बेटे ने मुंह मोड़ा तो 5 बेटियों ने तोड़ी परंपरा और पिता के शव को दिया कंधा

    Wed May 11 , 2022
    गुमला: झारखंड के गुमला जिले में पांच बेटियों ने साथ मिलकर बेटे का फर्ज निभाया है. दरअसल गुमला में एक बुजुर्ग की बीमारी से मौत हो जाने के बाद बेटे के मुह मोड़ने से मृतक के पांच बेटियों ने शव को कंधा दिया और श्मशान घाट तक ले जाकर अंतिम संस्कार किया. यह पूरा मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved