
इंदौर। 7 दिन पहले भाई ने हंसी-खुशी अपनी बहन को शादी कर विदा किया। 2 मई को अपनी शादी की सालगिरह मनाई और कल अचानक हार्ट अटैक आया और एक ही झटके में वह दुनिया को अलविदा कह गया। 6 बहनों के इकलौते भाई की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। हालांकि परिजनों ने उसके गले पर मिले निशान के आधार पर हत्या की आशंका जाहिर की है।
फिलहाल युवक का पोस्टमार्टम चल रहा है। नेहरू नगर रोड नंबर 6 पर रहने वाला धीरज वर्मा दिन में विजयनगर क्षेत्र में बुटिक फोटोग्राफी करता था और बचे हुए समय में फोटोग्राफी भी करता था। इससे समय मिलता था तो रात में सुंदरकांड और भगवान के भजन भी करता था। छह बहनों में इकलौता भाई धीरज मोहल्ले में भी सबका चहेता था और आज तक उसने किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की।
कुछ समय के लिए वह मीडिया से भी जुड़ा रहा। धीरज की बहन की शादी 3 मई को ही रितुरात मांगलिक गार्डन में हुई थी और उसने हंसी-खुशी बहन को विदा किया। 2 मई को उसकी शादी की सालगिरह भी थी, वो भी धूमधाम से मनाई। परिचितों ने बताया कि उसका 3 साल का एक बेटा है।
जिस बुटिक पर वह काम करता था, वहां की संचालिका ने परिजनों को बताया कि उसे हार्ट अटैक आया है और उसे लेकर अरबिन्दो अस्पताल गए हैं। हालांकि उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों ने जब उसके गले पर निशान देखे तो हत्या की आशंका जाहिर की। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है, उसके बाद ही हकीकत पता चलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved