img-fluid

Kapil Sharma ने फैन से मांगी माफी, ये खास तोहफा लेकर लखनऊ से मुंबई पहुंचा था शख्स

May 12, 2022


डेस्क। देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा का मजेदार अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। इसी वजह से दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन हैं। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में वह कई सेलेब्रिटीज से आगे हैं। फैंस के लिए कपिल अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। फैंस भी अक्सर प्यार जताने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे कपिल भी हैरान रह जाते हैं।

लखनऊ से मिलने पहुंचा फैन
हाल ही में एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से कपिल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है। मोनू गुप्ता नाम के इस ट्विटर यूजर ने बताया कि वह कपिल का स्केच बनाकर उन्हें देने लखनऊ से मुंबई पहुंचा था लेकिन उसे सेट के बाहर ही रोक दिया गया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कपिल सर, मेरा नाम मनीष गुप्ता है। मैंने आपका, अक्षय कुमार सर और मानुषी छिल्लर मैम का स्केच बनाया था। आज मैं आपके शो पर इस स्केच को देने आया था लेकिन मुझे अंदर आने नहीं दिया गया। मैं इतनी दूर लखनऊ से आया था।’


कपिल ने दिया ये जवाब
यह ट्वीट जब कपिल के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने फैन से माफी मांगते हुए ट्वीट किया, ‘इस सुंदर स्केच के लिए धन्यवाद मनीष, असुविधा के लिए खेद है, स्टूडियो पूरा भरा होने की वजह से आपको अंदर आने की अनुमति नहीं मिल सकी, फिर कभी मिलते हैं। ढेर सारा प्यार।’

बता दें कि कपिल शर्मा शो में जल्द ही अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अपनी फिल्म पृथ्वीराज का प्रमोशन करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से मानुषी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का निर्माण यशराज प्रोडक्शन ने किया है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। वह चाणक्य की भूमिका से काफी प्रसिद्ध हुए थे।

Share:

  • मुंबई में छापेमारी में मिले थे 30 करोड़, केस दबाने के लिए पुलिस ने लिए 6 करोड़

    Thu May 12 , 2022
    महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन (Mumbra Police Station, Maharashtra) में एक खिलौना कारोबारी के घर छापेमारी (businessman’s house raid) में मिले 30 करोड़ रुपये में से मुंब्रा थाने के कुछ अधिकारियों ने 6 करोड़ रुपये छीनने का प्रयास किया। इस मामले में मुंब्रा पुलिस स्टेशन के 3 अधिकारी और 7 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved