
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद(Moradabad) में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर उसका शव जिम कॉर्बेट के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने काफी कोशिश के बाद पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के महलकपुर निजापुर (Mahalakpur Nijapur) की रहने वाली कुसुम पाल की शादी साल 2010 में बिजनौर में धामपुर के रहने वाले निपेंद्र के साथ हुई थी. निपेंद्र पिछले कुछ दिनों से पत्नी कुसुम के साथ अपने ससुराल में रह रहा था. 5 मई 2022 को अचानक निपेंद्र लापता हो गया. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई.
इस मामले में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि निपेंद्र की हत्या उसकी पत्नी कुसुम ने ही अपने प्रेमी नीरज के हाथों कराई थी. पूछताछ में आरोपी कुसुम ने बताया कि निपेंद्र शराब पीने का आदी था. वह शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था इसलिए उसने ये कदम उठाया.
हत्या में शामिल दो अन्य लोग फरार
वहीं, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया(Akhilesh Bhadauria) ने बताया थाना सिविल लाइंस में 5 मई को निपेंद्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. 10 मई को निपेंद्र के घर वालों ने निपेंद्र की पत्नी कुसुम पर शक जताया. कुसुम से जब पूछताछ की गई तो पुलिस को उसके अफेयर के बारे में पता चला. इसी तरह नीरज से भी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्या में शामिल दो अन्य लोग अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved