
उज्जैन। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की विजिट का व्यय न करते हुए 9 क्लबों द्वारा 1 लाख रुपए की राशि कुछ समय से पीडि़त क्लब के एक सदस्य को प्रदान कर दी गई। क्लबों ने मिलकर प्रशासनिक कार्य को सेवा कार्य के रूप में परिवर्तित कर दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ दिलीप धारीवाल की सहमति से संयोजक संजय सक्सेना, संतोष अग्रवाल तथा पंकज पांचाल ने नौ क्लब कपल, अवंतिका, उज्जैन गोल्ड क्वीन, अभिनव कपल, गोल्ड, प्लेटीनम, अनंता, श्रद्धा और बादशाह की यात्रा कराई।
इस दौरान विजिट पर खर्च होने वाली एक लाख रुपए की राशि कैंसर रोग से पीडि़त लायंस क्लब के सदस्य को उपचार के लिए भेंट की गई। विशाल गाँधी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेश जैन ने की। स्वागत उद्बोधन संतोष अग्रवाल ने दिया। इस मौके पर बलबीर साहनी, आर.जी. पाठक, सतिंदर कौर सलूजा एवं संजय मित्तल मौजूद थे। झोन चेयरपर्सन शैलेष सोनी, घनश्याम मारू, करुणा त्रिवेदी, जगदीश अखंड एवं सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं लायन साथियों ने इस अवसर पर सहयोग दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved