सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिय रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh Goyal ) इन दिनों जयपुर में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने जयपुर वेकेशन (Jaipur Vacation) से अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है।
View this post on Instagram
तस्वीरों में दीपिका ने पिंक कलर का गाउन पहना है और इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी कैरी की है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और उनकी मनमोहक मुस्कान और अदाएं इन तस्वीरों में चार चांद लगा रही हैं। फैंस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘ड्रीमी नाइट!’ वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘आप बहुत प्यारी लग रही हैं!’
View this post on Instagram
दीपिका ने साल 2011 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘दीया और बाती’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस धारावाहिक में वह लीड रोल में थीं और उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था। इसके बाद वह धारावाहिक कवच में भी नजर आईं। दीपिका एक अच्छी ओडिसी डांसर भी हैं और अक्सर अपने डांस वीडियो फैंस के साथ साझा भी करती हैं। दीपिका ने साल 2014 में डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली। दीपिका और रोहित का एक बेटा सोहम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved