img-fluid

राजीव गांधी हत्याकांड में 6 दोषियों की रिहाई पर फैसला करेगी तमिलनाडु सरकार

May 18, 2022


चेन्नई । तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (CM M.K. Stalin) ने बुधवार को कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड (Rajiv Gandhi Assassination Case) के बाकी 6 दोषियों की रिहाई पर (On Release of 6 Convicts) सरकार (Government) फैसला करेगी (Will Decide) ।


सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले के 7 दोषियों में से एक एजी पेररिवलन को रिहा करने के आदेश के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए स्टालिन ने कहा कि सरकार फैसले का अध्ययन करेगी, कानूनी विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेगी और फिर अन्य को रिहा करने के लिए कदम उठाएगी। 6 दोषियों में नलिनी, वी श्रीहरन उर्फ मुरुगन, संतन, जयकुमार, रॉबर्ट पायस और पी. रविचंद्रन हैं।

बता दें कि सभी दोषी 1991 से जेल में हैं, जिस साल एक महिला लिट्टे आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इसमें चेन्नई के पास एक चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौके पर ही मौत हो गई थी। तमिलनाडु सरकार ने सभी दोषियों की रिहाई के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है, लेकिन राज्यपाल ने उस पर निर्णय नहीं लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ऐतिहासिक बताते हुए स्टालिन ने कहा कि यह देश में सहकारी संघवाद को दोहराता है। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने कहा था कि उसकी सरकार 7 दोषियों की रिहाई की दिशा में काम करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिकार को दोहराया था और कहा था कि राज्यपाल को नीतिगत फैसलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

Share:

  • AIMIM प्रवक्ता का शिवलिंग को लेकर विवादित पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Wed May 18 , 2022
    नई दिल्ली: ज्ञानवापी विवाद के बीच अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया है. दानिश पर हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि उनके ट्वीट से हिन्दू भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद दानिश की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved