
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने मंगलवार को 75वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर वॉक किया। फेस्टिवल का हिस्सा बनने के साथ ही नवाजुद्दीन के हाथ एक अमेरिकी इंडी प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह रॉबर्टो जिरॉल्ट द्वारा निर्देशित क्रिसमस पर आधारित फिल्म (movie on christmas) ‘लक्ष्मण लोपेज’ में दिखाई देंगे। इस साल के अंत में इस फिल्म की अमेरिकी में शूटिंग शुरू होने की भी उम्मीद की जा रही है।
इस फिल्म में काम करने के बारे में जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया तो, उन्होंने कहा, ‘शुरुआत के लिहाज से क्रिसमस फिल्म में काम करना एक अलग अनुभव होगा। रॉबर्टो जिरॉल्ट (Roberto Girault) कैमरे पर अपनी शक्ति और कमान दिखा चुके हैं और जिस तरह से वह अभिनेता की अलग-अलग साइड रिवील करते हैं, वह काफी दिलचस्प है। यह एक स्वागत योग्य चुनौती है, जिसके लिए मैं हमेशा ही तरसता रहता हूं। खास तौर पर फिल्म के नाम ‘लक्ष्मण लोपेज’ ने मुझे उत्सुक कर दिया है।’
रॉबर्टो जिरॉल्ट ने फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कास्ट करने के बारे में कहा कि जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं लक्ष्मण की तलाश में जुट गया। मेरा दिमाग मुझे सीधे नवाजुद्दीन की ओर ले गया। मैंने उनके कुछ काम देखे हैं और मैं ये बात जानता हूं कि ये किरदार उनके भीतर के अनछुए पहलू सामने लेकर आएंगे।
वहीं, कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर नवाजुद्दीन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले डेलीगेशन का हिस्सा थे। इस दौरान वह ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए। रेड कार्पेट पर उनके साथ आर माधवन, प्रसून जोशा, शेखर कपूर जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved