img-fluid

कोरोना टीकाकरण को लेकर कल स्वास्थ्य सचिव करेंगे समीक्षा बैठक

May 19, 2022

नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण (covid vaccination) का काम तेजी से किया जा रहा है। देश में वैक्सीन की अब तक 190 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार (central government) लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ शुक्रवार को कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

कोविन वेबसाइट (Covin website) के मुताबिक देश में अब तक 191 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। इनमें से 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज जबकि करीब 88 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है।


यहां अब तक 32 करोड़ 23 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 17 करोड़ से अधिक, दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 14 करोड़ 59 लाख से अधिक और प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लेने वालों की संख्या 29 लाख से अधिक है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां अब तक 16 करोड़ 62 लाख से अधिक लोग टीके ले चुके हैं।

इसमें पहली डोज लेने वाले 9 करोड़ चार लाख से अधिक, दूसरी डोज लेने वाले सात करोड़ 31 लाख से अधिक और प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) लेने वालों की संख्या 25 लाख 75 हजार से अधिक है। गुरुवार को देश में 2,364 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में छह केरल, एक-एक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं एक्टिव केस घटकर अब 15,419 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.50 है। देश में अब तक कोरोना के कुल 4,31,29,563 सामने आ चुके हैं। कुल 4,25,89,841 मरीज ठीक हुए हैं। 5,24,303 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Share:

  • कृष्णा ने सीएम के साथ बारिश के कारण बेंगलुरू शहर की 'डूबती' छवि को लेकर लिखा पत्र

    Thu May 19 , 2022
    बेंगलुरु । भाजपा नेता (BJP Leader) और पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) एस.एम. कृष्णा (S.M. Krishna) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommi) को लगातार बारिश के कारण (Due to Incessant Rain) बेंगलुरू शहर (Bengaluru City) की ‘डूबती’ छवि को लेकर (Regarding Drowning Image) पत्र लिखा है (Writes Letter) । राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved