img-fluid

कोट मोहल्ला में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद रिफिलिंग करने वाले पर प्रकरण दर्ज

May 20, 2022

  • खुद घायल हो गया-अस्पताल से छुट्टी होते ही पुलिस करेगी गिरफ्तार-धमाके बाद दो दुकानों की दीवारें ढह गई थीं
  • सालों से चला रहा था अवैध रिफिलिंग सेंटर

उज्जैन। कोट मोहल्ला स्थित एक मकान में कल दोपहर गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो दुकानों की दीवारें ढह गईं, वहीं 6 लोग घायल हो गए। खुद रिफिलिंग करने वाला भी झुलस गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अस्पताल से छुट्टी होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कोट मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले फिरदौस का मकान है और उसने अपने मकान की निचली मंजिल में गैस सिलेंडर का स्टॉक जमा कर रखा था। आरोपी फिरदौस गैस सिलेंडर में अवैध रूप से रिफिलिंग का कारोबार करता है। कल दोपहर साढ़े 3 बजे जब वह रिफिलिंग कर रहा था, इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट में फिरदौस खुद बुरी तरह से जख्मी हो गया वहीं आसपास की दो दुकानों की दीवार ढह गई और 5 अन्य लोग भी घायल हो गए।


धमाका इतना जोर का था कि आसपास की दुकानों के काउंटर और कांच की अलमारियाँ चकनाचूर हो गई और क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बन गई। जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर आ गई थी तथा फिरदौस सहित अन्य घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। फिरदौस के मकान से पुलिस ने 20 से ज्यादा गैस सिलेंडर जब्त किए। आसपास के रहवासियों ने बताया कि फिरदौस पिछले लंबे से यहाँ अवैध रूप से रिफिलिंग का काम कर रहा है। पुलिस ने फिरदौस के खिलाफ धारा 285, 337 सहित 3/7 आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी अस्पताल में उपचारत है और उसकी छुट्टी होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में खाद्य विभाग का अमला है लेकिन वह ऐसे अवैध रिफिलिंग सेंटरों पर कार्रवाई नहीं करता है। कोट मोहल्ला क्षेत्र में कल जहाँ यह हादसा हुआ है, उक्त स्थान पर मुख्य बाजार है और रहवासी इलाका है और यहाँ दिनभर भीड़ लगी रहती है। यह तो गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। कलेक्टर को चाहिए कि क्षेत्र में चह रहे ऐसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए।

Share:

  • आयुक्त ने किया नगर निगम के अगरबत्ती प्लांट का निरीक्षण

    Fri May 20 , 2022
    उज्जैन। नगर निगम द्वारा मंगलनाथ मार्ग स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के पास फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं हर्बल गुलाल प्लांट स्थापित किया गया। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने इसका निरीक्षण किया। प्लांट का भ्रमण करते हुए निगम आयुक्त ने फूलों से अगरबत्ती बनाने की प्रोसेस की जानकारी प्राप्त करते हुए प्लांट की व्यवस्था देखी एवं संबंधितों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved