img-fluid

इस दिन शुरू हो रही नौतपा की भीषण गर्मी, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे सूर्य

May 22, 2022

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम (summer season) में हर साल नौतपा आता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि नौतपा के नौ दिन सूर्य देव प्रचंड स्वरूप में रहते हैं. इस दौरान सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र(Rohini Nakshatra) में आते हैं और भीषण गर्मी (scorching heat) का एहसास कराते हैं. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती का तापमान बढ़ जाता है. दरअसल सूर्य 14 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं, लेकिन शुरुआत के 9 दिन ही सबसे ज्यादा गर्मी रहती है. आइए जानते हैं इस बार नौतपा (Nautapa) किस दिन लगने वाला है.

कब शुरू हो रहा नौतपा?
इस बार सूर्य बुधवार, 25 मई को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इसी तिथि से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद सूर्य बुधवार, 8 जून को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र से बाहर आ जाएंगे और इसी के साथ नौतपा समाप्त हो जाएगा.



नौतपा के दौरान लोगों को गर्मी से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. नौतपा के समय सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिसकी वजह से गर्मी बहुत बढ़ जाती है. ऐसे मौसम में आंधी और तूफान आने का डर भी ज्यादा रहता है. नौतपा में शीतल यानी ठंडी चीजें दान करने से बड़ा पुण्य मिलता है.

नौतपा में ये चीजें दान करने से मिलेगा पुण्य
नौतपा में सुबह पूजा के बाद सत्तू, घड़ा, पंखा या धूप से निजात दिलाने वाला छाता भी दान कर सकते हैं. इस अवधि में जरूरतमंदों को ठंडी चीजें दान करने से ब्रह्मा प्रसन्न होते हैं. आप चाहें तो शरीर को ठंडक देने वाली चीजें जैसी कि दही, नारियल पानी या तरबूज का भी दान कर सकते हैं. नौतपा में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करने से भी लाभ होता है.

Share:

  • WHO बोला- 11 देशों में 80 मामले, उत्तर कोरिया में 2.20 लाख और लोगों में बुखार के लक्षण

    Sun May 22 , 2022
    सियोल। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 देशों में मंकीपॉक्स बीमारी के 80 मामलों की पुष्टि की है। उसने कहा कि संगठन फिलहाल प्रकोप की सीमा और कारण को बेहतर ढंग से समझने पर काम कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस वायरस के कई और मामले मिलने की संभावना है। उधर, उत्तर कोरिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved