img-fluid

मप्रः मुख्यमंत्री आज सलकनपुर में 44 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन

May 23, 2022

– बुधनी विधानसभा के 3700 हितग्राहियों को वितरित करेंगे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति-पत्र

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार, 23 मई को शाम 5 बजे सलकनपुर पर्यटन निगम (Salkanpur Tourism Corporation) के 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि-पूजन (Bhoomi-Poojan of construction and development works) करेंगे। साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का भूमि-पूजन भी करेंगे।


इन निर्माण एवं विकास कार्यों का होगा भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री चौहान 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपये की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख 14 हजार रुपये की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्यद्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपये की लागत से मेला ग्राउण्ड का विकास, सिंहद्वार का विस्तार कार्य, सरोवर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रुपये की लागत से 125 नवीन दुकानों के निर्माण एवं 6 भव्य प्रवेशद्वार का भूमि-पूजन करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हुई बारिश

    Mon May 23 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather patterns) बदल गया है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान रीवा और उमरिया में 2-2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा मलजखंड, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, शिवपुरी और खजुराहो में कहीं-कहीं बारिश हुई। बारिश के चलते प्रदेश गर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved