
जबलपुर। खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा नाका में बीती शाम दो बाईकों में आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। घटना में बाईक सवारों को गंभीर चोटे पहुंची। वहीं हादसे में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को सुनील पटैल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम दिनारी खम्हरिया सिहोरा ने बताया कि गत दिवस वह जबलपुर से दिनारी खम्हरिया अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमक्यू 4869 से आ रहा था। उसके साथ उसके मौसा रामसुजान पटैल निवासी ग्राम मढ़ई के उसकी गाड़ी में बैठे थे। शाम लगभग 6 बजे पहरेवा नाका रिलायंस पेट्रोल पम्प के बीच पहुॅचे तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एमआर 4903 का चालक तेज गति लापरवाही से उल्टे साईड से आया और उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मोटर सायकल में बैठे मौसा रामसुजान पटैल सिर में गंभीर चोटे पहुंची। घटना के बाद आरोपी मोटर साइकिल चालक मौके से भाग गया। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से मौसा को शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपी चालल के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
महिला ने तोड़ा दम
ऐसे ही हनुमानताल थाना पुलिस को आज सुबह दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल से सूचना मिली कि श्रीमती मीरा बाई सोनकर उम्र 77 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल को 16 मई की शाम लगभग 4 बजे सड़क दुर्घटना में घायल होने से उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से ही महिला की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। उपचार के दौरान आज सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved