img-fluid

कोर्ट ने सिद्धू को दी स्पेशल डाइट देने की अनुमति, जानिए वजह

May 24, 2022

चंडीगढ़। रोडरेज के एक मामले में सजायाफ्ता पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन दिनों पटियाला सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) में हैं। उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई है। जेल में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इसमें सामने आया कि उन्हें फैटी लीवर की शिकायत है। डॉक्टरों ने उन्हें लो फैट और फाइबर फूड खाने की सलाह दी है। उनका डाइट प्लान आज पटियाला की एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें स्पेशल डाइट दिए जानें की अनुमति दे दी है।

डॉक्टरों ने सिद्धू को सलाह दी है कि वह अपना वजन कम करें। सिद्धू ने जेल में स्पेश फूड के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास याचिका दी थी। इसके बाद अदालत ने उन्हें अस्पातल ले जाने और जांच कराने का आदेश दिया था। जांच में लीवर में इन्फेक्शन और फैटी लीवर पाया गया। अब सिद्धू के लिए जेल प्रशासन ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया है जो कि उनका डाइट प्लान तैयार करेगा।


नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है। हालांकि अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि गेहूं से एलर्जी होने का कोई आधार नहीं है। हालांकि वजन कम करने के लिए अगर गेहूं का कम इस्तेमाल होगा तो भी ठीक रहेगा। वहीं राजेंद्र अस्पताल के आहार विशेषज्ञ का कहना है कि बोर्ड ने सिद्धू के लिए सूप, ककड़ी, चुकंदर, जूस और हाई फाइबर फूड की सिफारिश की है। गेहूं के विकल्प के रूप में उन्हें बाजरे की रोटी खाने की सलाह दी गई है।

Share:

  • ठगी का शिकार हुईं 'कुंडली भाग्य' की Shraddha Arya

    Tue May 24 , 2022
    टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री व कुंडली (Horoscope) भाग्य फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) हाल ही में एक ठगी की शिकार हो गईं है। इसकी जानकारी खुद श्रद्धा (Shraddha Arya) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है और बताया है कि कैसे उन्हें एक इंटीरियर डिजाइनर ने ठगा है। श्रद्धा ने अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved