
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों (Rajya Sabha candidates) के नाम फाइनल कर दिए हैं, बताया जा रहा है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। डिंपल के अलावा देश के मशहूर वकील कपिल सिब्बल और जावेद अली खान का नाम भी लिस्ट में है।
बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में हैं। अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं, इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved