
पेरिस। पोलैंड की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी (Poland’s star female tennis player) और विश्व नंबर 1 इगा स्विएटेक (inga switec) ने फ्रेंच ओपन (French Open) में अपनी लगातार 30 वीं जीत हासिल करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की एलिसन रिस्के (Alison Riske) को शिकस्त दी।
दुनिया की नंबर 1 पोलिश खिलाड़ी स्विएटेक ने दो सेटों में रिस्के को 6-0, 6-2 से हराकर शान से तीसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला 61 मिनट तक चला।
2020 चैम्पियन स्विएटेक, 2013 में सेरेना विलियम्स के लगातार 34 मैचों की जीत के रिकॉर्ड से चार मैच दूर हैं। तीसरे दौर में स्विएटेक का सामना डंका कोविनिक से होगा जिन्होंने दूसरे दौर में अन्ना करोलिना शमीडलोवा को 6-3, 7-5 से हराया।
एक अन्य मुकाबले में सातवीं वरीय आर्यना सबलेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी मैडिसन ब्रेंगल को 62 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved