img-fluid

IPL 2022 Final देखने जाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह!, एक लाख से ज्यादा दर्शक होंगे मौजूद

May 29, 2022

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक जुटने वाले हैं, जबकि सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे। इसी लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल का फाइनल मैच देखने स्टेडियम में पहुंचेंगे।


दरअसल, आईपीएल 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले 50 मिनट तक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, सिंगर और कंपोजर एआर रहमान, निति मोहन और उर्वशी रौतेला से लेकर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्टस में ये दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में स्टेडियम परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी पहले से ही गुजरात के दौरे पर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद में शुक्रवार से रविवार तक कई राजनीतिक और खेल आयोजन होने हैं और इसी वजह से पीएम मोदी भी गुजरात के दौरे पर हैं। अगर पीएम मोदी स्टेडियम पहुंचते हैं तो फिर वहां 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया है।

Share:

  • जब सड़क पर होने लगी मछलियों की बारिश! बाल्टी और डिब्बे लेकर लूटने पहुंच गए लोग

    Sun May 29 , 2022
    नई दिल्ली: दुनिया में आपने कई चमत्कारिक घटनाओं के बारे में सुना होगा. यह सुनकर किसी चमत्कार से कम नहीं लगेगा कि सड़क पर मछलियों की बारिश होने लगी. यह घटना बिहार से सामने आई है. हालांकि, यह कोई चमत्कार नहीं है. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved