नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, हालांकि कांग्रेस हाई कमान द्वारा जारी की गई लिस्ट ने सभी को चौका दिया है, क्योंकि जिस तरह से (Rajya Sabha) टिकटों को लेकर उम्मीद की जा रही थी वैसा नहीं हुआ। वफादारों और ‘दरबार की साज़िशों’ और खेल से परिचित लोगों को ये दांव समझ में आता है। ये वैसे खेल हैं जो अक्सर ग्रैंड ओल्ड पार्टी में खेले जाते हैं. राज्यसभा की लिस्ट ने उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों का मजाक बना दिया है, जैसे कि एक परिवार-एक टिकट, युवाओं और सीनियर नेताओं को 50- 50 टिकट, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व।
दूसरी तरफ एक्टर से कांग्रेस की नेता बनीं नगमा ने पवन खेड़ा से सहमति जताते हुए लिखा कि उन्हें भी ऐसा ही लगता है… जैसे ‘इमरान भाई’ (इमरान प्रतापगढ़ी) को महाराष्ट्र से मैदान में उतारा गया है। नगमा ने कहा, “सोनिया गांधी ने 2003-04 में उन्हें राज्यसभा में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से वादा किया था, जब मैं “उनके इशारे पर” पार्टी में शामिल हुईं। तब से 18 साल हो गए हैं, उन्हें कोई मौका नहीं मिला। इमरान को राज्यसभा भेजा गया है। मैं पूछती हूं कि क्या मैं कम योग्य हूं।”
विदित हो कि कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं। चिदंबरम को तमिलनाडु, रमेश को कर्नाटक, माकन को हरियाणा और सुरजेवाला को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश, राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन को छत्तीसगढ़ तथा इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है। अगले दो महीनों में राज्यसभा में 55 सीट रिक्त हो रही हैं। सात कांग्रेस सदस्य चिदंबरम (महाराष्ट्र), रमेश (कर्नाटक), अंबिका सोनी (पंजाब), विवेक तन्खा (मध्य प्रदेश), प्रदीप टम्टा (उत्तराखंड), कपिल सिब्बल (उत्तर प्रदेश) और छाया वर्मा (छत्तीसगढ़) अपने कार्यकाल पूरे करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved