
इन्दौर। गौरव दिवस (pride day) के तहत आज प्रमुख आयोजन नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहेंगे। वहीं प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका श्रेया घोषाल और गीतकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति होगी। स्टेडियम में बिना पास प्रवेश नहीं दिया जाएगा और पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम से दूर डेली कॉलेज तक की गई है। पास के साथ ही वाहन पार्किंग की जगह भी सुनिश्चित की गई है। यानी जिस श्रेणी के पास हैं उसके मुताबिक ही वाहनों की पार्किंग होगी। पास में दर्ज गेट संख्या के अनुसार ही स्टेडियम में प्रवेश करना होगा। मुख्यमंत्री पौने 5 बजे इंदौर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात 11 बजे के बाद ही भोपाल रवाना होंगे। शाम 5 बजे एरोड्रम रोड स्थित नृसिंह वाटिका में कोविड के दौरान मृत अभिभावकों के अनाथ बच्चों से मुलाकात करेंगे। वहीं नेहरू स्टेडियम में आज रात को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा कल मंत्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारियों ने लिया। स्टेडियम में शाम 6 बजे से गौरव दिवस का मुख्य आयोजन शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved