
उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र में शिप्रा नदी जलकुंभी से पटी पड़ी है और इसे साफ करने के नगर निगम तैयार नहीं है। गत दिनों राष्ट्रपति का दौरा हुआ था और जहाँ-जहाँ वे गए, उक्त सभी स्थानों को चौबंद कर दिया गया, यदि वे मंगलनाथ भी जाते तो शिप्रा से जलकुंभी साफ हो जाती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मंगलनाथ के पुराने पुल से लेकर नये पुल तक नदी का पानी पूरी तरह से जलकुंभी से ढंका हुआ नजर आता है। ऐसा लगता है जैसे यह हरा मैदान हो। कहने को नगर निगम में जलकुंभी हटाने की मशीन लाखों रुपए खर्च करके लाई गई थी लेकिन इस मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है और यह मशीन किस हाल में पड़ी है यह बताने वाला भी कोई नहीं है। जो श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर आते हैं और नदी देखते हैं तो कहते हैं यहाँ जलकुंभी क्यों नहीं हटी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved