img-fluid

इस देश की लड़की को मिला 3D प्रिंटेड कान, दुनिया में ऐसा पहला ट्रांसप्लांट

June 03, 2022


मेक्सिको: मेक्सिको की एक 20 साल की लड़की 3D प्रिंटेड तकनीक से कान ट्रांसप्लांट कराने वाली दुनिया की पहली मरीज बन गई है. मेक्सिको सिटी की रहने वाली एलेक्सा माइक्रोटिया के साथ पैदा हुई थी. ये एक दुर्लभ जन्म दोष है, जिसके कारण कान का बाहरी हिस्सा छोटा और गलत आकार में होता है. आगे जाकर ये सुनने की क्षमता पर असर डाल सकता है. इसलिए लड़की ने अपना ट्रांसप्लांट कराने का फैसला लिया था.

सैन एंटोनियो में पीडियाट्रिक इयर रिकॉन्सट्रक्टिव डिपार्टमेंट में सर्जन डॉक्टर आर्टुरो बोनिला ने लड़की के माइक्रोटिया कान के अवशेष से आधे ग्राम कार्टिलेट को हटाकर सर्जरी की. फिर इसे 3डी स्कैन के साथ क्वींस के लॉन्ग आइलैंड सिटी में 3DBio थेरेप्यूटिक्स में भेज दिया.


वहां कोशिकाओं से जोड़कर लड़की के लिए 3D प्रिंटेड कान बनाया गया. इन्हें एक सीरिंज के साथ एक विशेष 3डी बायो-प्रिंटर में डाला गया. फिर इसे एक छोटे आयताकार आकार में बदल दिया गया, जो मरीज के स्वस्थ कान के मिरर इमेज की कॉपी थी. पूरी प्रिंटिंग प्रक्रिया में 10 मिनट से भी कम समय लगा.

प्रिंटेड कान के आकार को एक कोल्ड बैग में डालकर डॉक्टर बोनिला को वापस भेजा गया. उन्होंने इस कान को एलेक्सा की जॉलाइन के ठीक ऊपर की त्वचा के नीचे लगाया. इम्प्लांट के आसपास की त्वचा के कसने के बाद यहां एक कान का आकार बन गया.

एलेक्सा ने कहा कि जब वह किशोरी बन गई है. ऐसे में उसे अपनी पर्सनालिटी के बारे में अधिक जागरूक रहने की जरूरत है. अब तक उसने अपने बालों को लंबे रखकर और ढीली पोनीटेल करके अपने कान को कवर करने की कोशिश करती रही. लेकिन, इस ट्रांसप्लांट के बाद अब वह पोनीटेल या बन बना सकेगी.

Share:

  • भीषण हादसा : ड्राइवर को झपकी लगते ही कार पुलिया के नीचे कूदी, युवती की मौत, तीन घायल

    Fri Jun 3 , 2022
    शादी समारोह से लौट रहा इन्दौर का एक परिवार धार रोड पर हादसे का शिकार इन्दौर।  टवेरा कार (Tavera car) से शादी समारोह (wedding ceremony) से लौट रहा एक परिवार (family) सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गया। इसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। उनमें एक ही हालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved