img-fluid

देश की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन के फेज-2 ट्रायल को मिली मंजूरी, जानें सबकुछ

June 03, 2022


नई दिल्ली: भारत की पहली इंट्रानेजल यानी नाक के जरिए दी जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन को दवा नियामकों ने दूसरे चरण के इंसानी परीक्षण की अनुमति प्रदान कर दी है. कोविड-19 वैक्सीन यानी BBV154 को भारत बायोटेक, सेंट लुइस की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर विकसित कर रहा है.

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इंट्रानेजल रेप्लीकेशन- डेफिशियेंट चिंपाजी एडिनोवायरस सार्स-कोवि 2 वैक्टर वैक्सीन न केवल भारत में नियामकों की अनुमति हासिल करने वाली पहली वैक्सीन बन गई है, बल्कि यह अपनी तरह की पहली वैक्सीन है जो भारत में इंसानी परीक्षण से गुजरेगी.

मंत्रालय ने कहा कि भारत बायोटेक को BBV152 की प्रतिरक्षा यानी यह कितनी कारगर है और सुरक्षित है, इसका मूल्यांकन करने के लिए SARS-CoV-2 वैक्सीन के हीट्रोलोगस (एक अलग लेकिन संबंधित प्रजाति के जीव से लिया गया) प्राइम बूस्ट के संयोजन यानी क़ॉम्बीनेशन का बहु केंद्रित क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी गई है.


परीक्षण में नहीं दिखा कोई गंभीर मामला
भारत बायोटेक ने हाल ही में 18-60 उम्र के स्वस्थ स्वयंसेवियों पर चिंपाजी एडिनोवायरस वैक्सीन का फेज-1 का परीक्षण पूरा किया है. मंत्रालय का कहना है कि फेज-1 के परीक्षण में स्वयंसेवियों को जो डोज दी गयी थी, वह उन्होंने अच्छे से सहन कर ली थी. किसी तरह का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया था. इससे पहले पूर्व क्लीनिकल विषाक्तता अध्ययन यानी वैक्सीन के प्रयोगशाला में किए गए अध्ययन में इसे सुरक्षित, इम्युनोजेनिक और सहन करने योग्य पाया गया था. जानवरों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि यह वैक्सीन उच्च स्तर की न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडीज हासिल करने में सक्षम है.

किस-किस ने दिया सहयोग
मंत्रालय ने कहा कि इंट्रानेजल वैक्सीन बायोटेक्नोलॉजी विभाग (DBT) और बायोटेक्नोलॉजी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के सहयोग से विकसित की गई है. DBT सचिव और BIRAC प्रमुख डॉ. रेणु स्वरूप का कहना है कि भारत बायोटेक की BBV154 भारत में विकसित की जा रही पहली इंट्रानेजल वैक्सीन है जो अपने क्लीनिकल ट्रायल के आखिरी चरण में प्रवेश करने की स्थिति में है.

Share:

  • ईंधन की कीमतें बढ़ने से भड़के पाकिस्तानी; कराची में पथराव, पेट्रोल पंप तोड़ डाले

    Fri Jun 3 , 2022
    कराची । ईंधन की कीमतें बढ़ने से (Over Rising Fuel Prices) भड़के पाकिस्तानियों (Furious Pakistanis) ने कराची (Karachi) के मध्य जिले में पुरानी सब्जी मंडी के पास (Near Old Vegetable Market) पेट्रोल पंप पर हमला कर (Attack on Petrol Pump) पथराव किया (Stone Pelting) और पंप तोड़ डाले (Pump Broken) । लरकाना में भी लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved