भोपाल। चिलचिलाती गर्मी (scorching hot) से मध्य प्रदेश के लोगों को फिलहाल राहत (relief for the time being) मिलने के आसार नही है। लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस बार मानसूनी बारिश के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon in Madhya Pradesh) की दस्तक में अभी भी करीब 8 से 10 दिन बाकी है।
मानसून आने से पहले चिलचिलाती गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ रही है। प्रदेश के 80 फीसदी इलाकों में अभी भी तापमान 42 डिग्री के पार है, अभी 3 दिन और ऐसे ही हालात रहेंगे। इधर शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान नौगांव में 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि जून के महीने में पहली बार ग्वालियर का दिन का पारा 46.2 पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी और सतना जिले में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved