
उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह घट्टिया तहसील के एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी के खिलाफ आवेदक निपानिया ग्राम के निवासी पूरनलाल धनोतिया ने एक जून को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी उसकी भाभी के नाम की दो जमीन के सीमांकन के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने टीम के साथ कार्रवाई की और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पटवारी को आज सुबह शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान विभाग के सुनील तालान, राजेंद्र वर्मा व टीम आरक्षक नीरज, हितेश, सुनील परसाई व लोकेश शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved