
नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने खराब प्रदर्शन और लगातार क्रिकेट के चलते आराम कर रहे हैं. वह अगली साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. क्रिकेट के मैदान से थोड़ा ब्रेक लेकर भी कोहली का फैन्स के बीच क्रेज कम नहीं हुआ है.
रोनाल्डो पहले और मेसी दूसरे नंबर पर काबिज
यदि दुनियाभर के ओवरऑल खेल के दिग्गजों के फॉलोअर्स की लिस्ट देखें, तो इसमें कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. दुनियाभर में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उसके बाद अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं. रोनाल्डो को 451 मिलियन (45.1 करोड़) और मेसी को 334 मिलियन (33.4 करोड़) फैन्स फॉलो करते हैं.
सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खेल जगत के दिग्गज
क्रिस्टियानो रोनाल्डो – 451 मिलियन
लियोनल मेसी – 334 मिलियन
विराट कोहली – 200 मिलियन
नेमान जूनियर – 175 मिलियन
लेब्रॉन जेम्स – 123 मिलियन

अफ्रीका सीरीज से कोहली को मिला आराम
विराट कोहली हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते दिखाई दिए थे. कोहली ने इस आईपीएल 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कुल 16 मैच खेले, जिसमें 22.73 की खराब औसत से सिर्फ 341 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो फिफ्टी लगाई और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. टीम इंडिया को 9 जून से अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इससे कोहली को आराम दिया गया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved