
नई दिल्ली। खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से दुनिया में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन्हीं में एक स्किन कैंसर(skin cancer) भी है, जो शरीर की चमड़ी में हो जाता है. लेकिन क्या स्किन कैंसर (Skin Cancer) का सनबाथ या धूप में काम करने से कोई संबंध है. आपको इस बारे में आज जरूर जानना चाहिए.
49 साल की महिला को हुआ स्किन कैंसर
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि ब्रिटेन एक ठंडा देश है, इसलिए वहां के लोगों में धूप सेंकना या सनबाथ लेना आम बात है. ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाली 49 साल की Debbie Lindley को स्किन कैंसर (Skin Cancer) हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी आंख और गाल के नीचे ट्यूमर बन गया है, जिसे हटाने के दौरान उसका चेहरा पहले जैसा कभी नहीं रहेगा.
डॉक्टर ने आंख के नीचे दाने को देखा
डेबी कहती हैं कि वह मार्च 2020 में अपने दाहिने पैर में हुए एलर्जी के दाने को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गई थी. वहां पर डॉक्टर ने पहली बार उसकी आंख के नीचे बने दाने को देखा और प्रारंभिक जांच की. इसके बाद डिटेल इन्वेस्टिगेशन के लिए उसे 2 सप्ताह बाद बुलाया गया. वहां पर कई दौर की जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसे Basal Cell Carcinoma (BCC) हो गया है. इसे साधारण भाषा में स्किन कैंसर कहा जाता है. यह कैंसर स्किन (Skin Cancer) के नीचे की कोशिकाओं में पनपता है.
टेस्ट में स्किन कैंसर की हुई पुष्टि
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक BCC स्किन कैंसर (Skin Cancer) का सबसे आम रूप है. ब्रिटेन में होने वाले स्किन कैंसर के हर 100 मामलों में 75 केस BCC के ही होते हैं. इसका धूप से ज्यादा संबंध नहीं है. यह किसी को भी हो सकता है. डेबी कहती हैं कि उन्होंने सोचा था कि यह सामान्य गांठ है और उसे कैंसर नहीं होगा लेकिन जब उसे पता चला कि उसे इस जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया है तो वह बुरी तरह डर गई थी.
ऑपरेशन के बाद अब महिला की हालत ठीक
स्किन कैंसर (Skin Cancer) की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी. कुछ दिनों तक टेस्ट के दौर चलने के बाद वह हैरोगेट जिला अस्पताल में गई, जहां पर उसकी सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद अब उसकी हालत पहले से ठीक है. हालांकि उसका इलाज अब भी चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि उसे लगातार अपना ध्यान रखने की जरूरत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved