खंडवा।बुधवार गुरूवार दरमियानी रात इंदौर इच्छापुर खंडवा हाइवे (Indore Ichhapur Khandwa Highway) पर बड़ा हादसा हुआ है,जिसमें ड्राइवर की मौत और 20 से अधिक लोग घायल है।4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक और बस में इतनी जोरदार टक्कर (loud bang) हुई है कि गाडियों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए।
घटना रात करीब दो बजे की है। देशगांव चौकी एएसआई सुरेश डावर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से रात में ही जिला अस्पताल भेजा गया,जहां घायलों का ईलाज किया जा रहा है।यह दुर्घटना देशगांव और रोशिया के पास हुई है।
भारी यातायात वाले इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है,जहां तेज गति के चलते पूर्व में भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके है।जिस बस के साथ हादसा हुआ वह इंदौर से अमरावती जा रही थी।बस में सवार घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।जिन्हें तुरंत ईलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved