
उज्जैन। कल रात्रि में फिर एक श्रद्धालु महिला का मंदिर में मंगल सूत्र चोरी हो गया। और सीसीटीवी कैमरें में घटना कैद हुई है और तथा पूर्व में भी एक ऐसी घटना होने के बाद महिला को पकड़ा गया था। पुलिस की अनदेखी के कारणर संदिग्ध महिलाएँ लाईन में लग जाती हैं और वारदातें करती हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया रतलाम के नामली की रहने वाली पवन बाई पति धूल जी शुक्रवार दोपहर अपनी बेटी के साथमहाकाल मंदिर दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन और भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पवन बाई ने बताया महाकाल बाबा के दर्शन करने के 1 घंटे बाद जब वे मंदिर से बाहर निकली तो बेटी ने देखा की गले में मंगलसूत्र नहीं था। तब जाकर महिला को चोरी की वारदात का आभास हुआ। मंगलसूत्र चोरी होने से महिला चिंता में पड़ गई और पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पति धूलजी मालवीय के साथ शनिवार सुबह महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
रामघाट पर काई की फिसलन से फिर हादसा
उज्जैन। शिप्रा नदी के रामघाट पर नदी की चढ़ाव पर जमी काई की वजह से फिर हादसे होना शुरू हो गए है। शनिवार सुबह 4 बजे स्नान के लिए आया एक युवक काई से फिसलकर बुरी तरह घायल हो गया। तैराक दल के लोगों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्र्ती किया है। आरक्षक मोहन परमार ने बताया शिप्रा नदी के घाटों पर काई जमा हो गई है इसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। नदी का पानी छोडऩे के बाद गहराई कम होने से काई सामने आने लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved