
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे निकाय चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. कांग्रेस को कोई न कोई झटका लगता जा रहा है. मुरैना में बागी सुर भूटने के बाद भोपाल में सिहोर (Sehore in Bhopal) के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इन्हें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी का सदस्यता दिलाई.
बताया जा रहा है बीजेपी में शामिल होने वाले सभी नेता वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) से संबंध रखते हैं. कुल 54 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि सांसद साध्वी प्रज्ञा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है. कोर ग्रुप की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कई इश्यूज पर चर्चा होगी.
यहां कांग्रेस ने शारदा सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं महापौर का टिकट नहीं मिलने से नाराज महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दिनकर निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर रही हैं, तो कुछ नेता अंदरूनी विरोध में सक्रिय हो गए हैं. बता दें चुनाव में शारदा सोलंकी के पति राजेन्द्र सोलंकी को महापौर का टिकट मिला था, जिसमें वह भाजपा के अशोक अर्गल से हार गए थे. लगातार दो बार टिकट दिए जाने से भी कांग्रेस के कई नेता खफा, जिनका विरोध अंदरूनी तौर पर जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved