img-fluid

“पैगंबर का सम्मान करो,” पाकिस्तानी हैकर्स ने असम का न्यूज चैनल किया हैक, स्क्रीन पर चलाया टिकर

June 12, 2022

नई दिल्‍ली । पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान से लगी आग थमती नजर नहीं आ रही है। नूपुर के बयान को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी नाराजगी देखी जा रही है। पहले कई अरब देशों के बाद, अब पाकिस्तान (Pakistan) भी इस विवाद में हाथ थोने से पीछे नहीं रहा। शनिवार को असम के एक डिजिटल न्यूज चैनल ‘TIME8’ को पाकिस्तान के हैकर्स ने हैक (hack) कर लिया।


लाइव के दौरान चैनल किया हैक

TIME8 चैनल की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि असम स्थित डिजिटल न्यूज चैनल ‘टाइम8’ का यूट्यूब अकाउंट पाकिस्तान स्थित हैकिंग ग्रुप ‘रेवोल्यूशन पीके’ ने लाइव स्ट्रीम के दौरान हैक कर लिया था। पाकिस्तानी हैकर्स ने लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान स्क्रीन पर पाकिस्तान का झंडा दिखाया और “पैगंबर का सम्मान करो” भी लिखा।

दूसरे देशों तक पहुंचा पैगंबर पर टिप्पणी विवाद
बताते चलें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणी करने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मुद्दा गरमा गया है। नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की कथित गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों ने जहां देश विरोधी तत्वों को बोलने का मौका दे दिया है। वहीं भारत के लिए कूटनीतिक मुश्किलें भी खड़ी हो गई हैं। दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी के नेताओं की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है।

Share:

  • ओडिशा में हाथी ने महिला को रौंदा, चिता से शव उठाकर जमीन पर पटका

    Sun Jun 12 , 2022
    भनेश्‍वर। ओडिशा में एक जंगली हाथी (A wild elephant in Odisha) ने वृद्ध महिला की पैंरों से रौंदकर मार (woman trampled to death) डाला। हाथी का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ। महिला का जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब हाथी फिर से आ धमका। उसने चिता से महिला के शव को उठा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved