img-fluid

दूसरा T-20: SA ने भारत को चार विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

June 13, 2022

कटक। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second t20 match) में भारतीय टीम (Indian team) को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त (2-0 lead in the series) ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (40) की बदौलत 148/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (81) की बदौलत मैच जीत लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया था। अय्यर (40), ईशान किशन (34) और दिनेश कार्तिक (30*) की बदौलत भारत ने 148 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 29 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, क्लासेन (81) और टेंबा बवुमा (35) ने 64 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

क्लासेन छठे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और उनकी टीम का स्कोर 29/3 था। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होने के बाद उन्होंने स्पिनर्स को टार्गेट पर लिया और बड़े शॉट खेलने शुरु किए। क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसनें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह भारत के खिलाफ किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हो गई है।

मैच के पहले ओवर में विकेट लेने के साथ ही कगीसो रबाडा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। रबाडा ने 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। वह इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को झटका देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। यह टी-20 मैच के पहले ओवर में उनका 31वां विकेट था। मोहम्मद आमिर (30) को पछाड़ते हुए वह पहले ओवर में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। यह उनका दूसरा बेस्ट प्रदर्शन हो गया है।

भारतीय टीम को शुरुआत झटके लगने के बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने का काम किया। अय्यर ने 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। भारत के लिए पहली 34 टी-20 पारियों में अय्यर 885 रन बना चुके हैं। पहली 34 पारियों में वह भारत के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने युवराज सिंह (879) को पीछे छोड़ा है।

Share:

  • दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड की दमदार वापसी, न्यूजीलैंड को दिया करारा जवाब

    Mon Jun 13 , 2022
    ट्रेंट ब्रिज। इंग्लैंड (England) ने ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन (third day of second test) का खेल समाप्त होने तक दमदार वापसी की है। पहली पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) द्वारा बनाए गए 553 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 473/5 का स्कोर बना लिया है। तीसरे दिन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved