img-fluid

UP: बदायूं में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को DCM ने मारी टक्कर, 6 की मौत

June 15, 2022

बदायूं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदायूं जिले (Badaun district) में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (road accident) हो गया. इस घटना में छह लोगों की मौत (six people died) हो गई. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है.


एजेंसी के अनुसार, बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नौशेरा के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब बदायूं के कछला गंगा घाट से पूर्णमासी के दिन गंगा स्नान कर श्रद्धालु लौट रहे थे. सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर में सवार 6 लोगों की मौत हो गई।

इस दुर्घटना में 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. कुछ श्रद्धालुओं की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु बदायूं के गौरामई गांव के रहने वाले थे. ये लोग गंगा स्नान कर कछला घाट से वापस अपने घर लौट रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Share:

  • Palm Oil का आयात 33 फीसदी गिरा, 7.69 लाख से घटकर 5.14 लाख टन पर पहुंचा

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली। देश का पाम तेल आयात (country’s palm oil imports) मई में 33.20 फीसदी गिरकर (down 33.20 percent) 5,14,022 टन (reached 5,14,022 tonnes) पर पहुंच गया है। एक साल पहले इसी महीने में यह 7.69 लाख टन था। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने बताया कि इस दौरान आरबीडी पामोलीन तेल का आयात बढ़ गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved