
जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। अग्रसेन के जोधपुर(Jodhpur) स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। मंडोर में मौजूद उनके मकान में शुक्रवार सुबह से सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी रेड डाल चुकी है। अभी यह साफ नहीं है कि उर्वरक घोटाला केस (fertilizer scam case) में ही छापेमारी की जा रही है या फिर अन्य किसी मामले में सीबीआई यहां पहुंची है।
यह छापेमारी ऐसे समय पर चल रही है जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर जीत हासिल करने के बाद उत्साहित हैं और इन दिनों दिल्ली में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved