img-fluid

झटका: Airtel ने पोस्टपेड प्लान किया महंगा, अब यूजर्स को खर्च करने होंगे 200 रुपये ज्यादा

June 18, 2022

नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल ने पिछले साल के अंत में अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी. Airtel हमेशा से ही ARPU को बढ़ाने को लेकर मुखर रखा है. टेलीकॉम कंपनी (telecom company) की प्राइस हाइक का असर पोस्टपेड यूजर्स पर नहीं पड़ा था. मगर ब्रांड ने अब अपने पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) की कीमत में भी इजाफा किया है.

कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान्स की कीमत बढ़ानी शुरू कर दी है. एयरटेल ने एक नया प्लान इंट्रोड्यूश किया है, जो ज्यादा कीमत पर पुराने प्लान के बेनिफिट्स(Benefits) के साथ आता है.

कंपनी ने 999 रुपये के प्लान को 1199 रुपये के प्लान से रिप्लेस कर दिया है. हालांकि, 999 रुपये का एक प्लान अभी भी दे रही है. आइए एक नजर डालते हैं एयरटेल के नए प्लान पर.



1199 रुपये में क्या मिलेगा?
इस सवाल का सीधा जवाब है, जो 999 रुपये के एयरटेल पोस्टपेड प्लान में मिलता था. Airtel Recharge में यूजर्स को 150GB मंथली डेटा के साथ 30GB डेटा सभी ऐड ऑन (यह एक फैमली प्लान है) कनेक्शन को मिलेगा. यूजर्स इस प्लान में दो अन्य कनेक्शन को जोड़ सकेंगे.

इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा दोनों ऐड ऑन यूजर्स को भी मिलेगी. इसमें 100 SMS प्रति दिन मिल रहे हैं. साथ में यूजर्स को Airtel Thanks Platinum रिवॉर्ड मिलेगा.

यानी कस्टमर को इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime की 6 महीने की मेंबरशिप और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) मोबाइल प्लान एक साल के लिए मिलेगा.

इसमें विंक म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी सुविधाएं पहले 999 रुपये में मिलती थी.

Airtel 999 रुपये में क्या मिलेगा?
अगर आप 999 रुपये का प्लान खरीदते हैं, तो आपको 100 GB डेटा मिलेगा. इसमें भी आपको प्रत्येक ऐड ऑन्स को 30GB डेटा मिलेगा. यूजर्स को 200GB का डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. इस प्लान में भी एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम का ऑप्शन मिलेगा. इस प्लान में आप दो यूजर्स को जोड़ सकते हैं.

Share:

  • FATF की आतंकी फंडिंग 'ग्रे लिस्ट' में बरकरार पाक, फिर भी क्रेडिट लेने को बेकरार इमरान

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) ने बताया कि उसने पाकिस्तान को अपनी आतंकी फंडिंग ‘ग्रे लिस्ट’ पर बरकरार रखा है। FATF ने बर्लिन में हुई समीक्षा बैठक के बाद पाकिस्तान को फिलहाल ग्रे-लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ़ से उठाए कदमों की पड़ताल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved