
उज्जैन। कुछ वर्षों पहले नगर निगम द्वारा शहर के अनेक स्थानों पर उद्यानों को संवारना गया था। वहां खेल उपकरण भी लगवाए गएथे, जिन पर किए गए रंग को लेकर कांग्रेसी निर्वाचन कार्यालय को शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। एक दर्जन से ज्यादा ऐसे कॉलोनी और उद्यान हैं, जहां की शिकायतें की जाएंगी। नगर निगम के अधीन शहर में 200 से ज्यादा उद्यान हैं। इनमें से 100 से ज्यादा उद्यानों को संवारने की कार्रवाई नगर निगम उद्यान विभाग और जनकार्य विभाग द्वारा की गई थी। विभिन्न क्षेत्रों के बगीचों में होने वाले कार्यों के अलग-अलग टेंडर जारी कर वहां काम कराए गए थे, जिसके तहत वॉकिंग ट्रैक बनाने से लेकर बच्चों के लिए खेल उपकरण और बेंच तथा सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved