
रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरारी गांव (Bharari Village) के करीब सोमवार तड़के तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली, तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घायल स्नेहा महंत को बिलासपुर शहर में स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है तथा तनिषा आदिले को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved