
नई दिल्ली. बहुत जल्द अब अपने देश में भी 7 से 11 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल 12 साल से ऊपर के बच्चे को अपने देश में कोरोना की वैक्सीन(corona vaccine) लगाई जा रही है. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की एक्सपर्ट कमिटी ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा तैयार वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि कुछ कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इस वैक्सीन को 7 से 11 साल के बच्चों में लगाई जा सकती है.
16 मार्च को किया था आवेदन
सीरम इंस्टीट्यूट(Serum Institute) ने इसके लिए 16 मार्च को आवेदन दिया था. पिछले महीने एक्सपर्ट कमिटी ने कंपनी से कुछ और डेटा की मांग की थी. डीजीसीआई ने पिछले साल कोवोवैक्स वैक्सीन की विशेष परिस्थिति में वयस्कों को देने के लिए सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल(emergency use) की मंजूरी दी थी. इसके बाद इस साल 9 मार्च को 12 से 17 साल के बच्चे को यह वैक्सीन विशेष परिस्थिति में देने की अनुमति दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved