img-fluid

Zomato के बोर्ड ने Blinkit के अधिग्रहण को दी मंजूरी, 4,447.48 करोड़ रुपये में फिक्‍स हुई डील

June 25, 2022

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी(online food delivery) फर्म जोमैटो (Zomato) के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है. बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जाना जाता था.



बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अधिग्रहण को दी मंजूरी
जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) को भेजी सूचना में कहा कि यह डील शेयरों की अदला-बदला के तहत किया किया जाएगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. इस प्रकार, यह सौदा 4,447.48 करोड़ रुपये का है.

क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की रणनीति
डील के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. जोमैटो ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.’’

प्लास्टिक उपयोग मामले में पूरी तरह से तटस्थ बनेगी जोमैटो
गौरतलब है कि जोमैटो ने अप्रैल 2022 से प्लास्टिक उपयोग(plastic use) मामले में शत प्रतिशत तटस्थ होने की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी जितना प्लास्टिक उपयोग करेगी, उससे कहीं ज्यादा का रिसायकलिंग करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इसके अलावा उसने अगले तीन साल में 10 करोड़ से अधिक डिलिवरी पर्यावरण अनुकूल डिब्बे में करने का लक्ष्य रखा है. जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना प्रकृति में स्वयं घुल-मिल जाने वाले और अन्य गैर-प्लास्टिक विकल्पों को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इन्हें बढ़ावा देकर ऐसे उत्पादों को अधिक किफायती और उपलब्ध बनाया जा सकता है.

Share:

  • असम में तबाही मचा रही बाढ़, 30 जिलों के 45.34 लाख लोग प्रभावित, अब तक हो चुकी इतनी मौत

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्‍ली। असम(Assam) में बाढ़ से हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं। यहां दिन-प्रतिदिन स्थिति बदतर होती जा रही है। असम में गुरूवार तक 118 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा (Chief Minister Himanta Vishwa Sarma) ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित सिलचर शहर का हवाई सर्वेक्षण (aerial survey) किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved