img-fluid

अभूतपूर्व उत्साह के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ मतदान

June 26, 2022

  • एक लाख 98 हजार 206 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

सीहोर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में संपन्न हुए 154 पंचायतो के चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुए मतदान में हर घंटे मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा जो मतदान समापन के समय तीन बजे तक 90 प्रतिशत मतदान हो गया। इस बार चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह ओर कश्माकश का माहौल था। प्रत्याशियों में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मतदान केन्द्र तक पहुंचाया वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवा युवती भी मतदान करने उत्साह के साथ पहुंचे। मतदान समापन के कुछ घंटे बाद ही केन्द्रो पर पंच ओर सरपंच के मतो की गिनती प्रारंभ हो गई जिनके परिणाम भी देर रात तक ग्रामीणों को मिल जाएंगे। हर मतदान केन्द्र में परिणाम जानने की उत्सुकता के लिये लोगो की भीड़ देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन सभी जगह सक्रिय है। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में सीहोर जनपद के 411 मतदान केन्द्रों पर मतदान स पन्न हुआ।


सीहोर जनपद के मतदान केन्द्रों पर कुल 88.42 प्रतिशत मतदान किया गया। इन मतदान केन्द्रों पर कुल एक लाख 98 हजार 206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें एक लाख 4 हजार 131 पुरूषों, 94 हजार 72 महिलाओं एवं एक अन्य मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रथम चरण में सीहोर जनपद की सभी 154 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान स पन्न कराए गए। कलेक्टर श्री ठाकुर तथा एसपी मयंक अवस्थी ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रात: 9 बजे 12.2 प्रतिशत 11 बजे तक लगभग 32 फीसदी तथा दोपहर 01 बजे 52.9 प्रतिशत मतदान हो चुका । पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीहोर जनपद की 154 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 411 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने भी ग्राम लसूडिय़ा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान कार्यवाही का निरीक्षण किया।

पहली बार मतदान करने पर खुश
पंचायत चुनाव में पहली बार मतदान करने आई पिंकी परमार, शारदा मेवाड़ा और जया राय ने कहा कि हम मतदान करने के बाद बहुत खुश हैं कि हमने अपनी गांव की सरकार बनाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सभी से अपनी पसंद का उ मीदवार चुनने तथा अपने गांव की सरकार बनाने के लिए अवश्य मतदान करने की अपील की।

अनेक केन्द्रो पर शाम सात बजे तक हुआ मतदान
पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भारी उत्साह था उसी का कारण था कि मतदान का समय दोपहर 3 बजे तक था, लेकिन मतदान केन्द्रो के बाहर बड़ी सं या में मतदाता मतदान की प्रतिक्षा में खड़ेे थे ऐसे कई मतदान केन्द्रो पर शाम 7 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही।

Share:

  • गुना में 75.15 व बमोरी जपं में 76.44% हुआ मतदान

    Sun Jun 26 , 2022
    कलेक्टमर एवं पुलिस अधीक्षक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लेते रहे जायजा गुना। त्रि-स्तसरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले की जनपद पंचायत गुना एवं बमोरी के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को सम्पकन्नि हुआ। गुना जनपद पंचायत के कुल 303 एवं बमोरी जनपद पंचायत के कुल 205 इस प्रकार कुल 508 मतदान केंद्रों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved