
उज्जैन। विश्व ओलंपिक दिवस पर पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय महिला और पुरुष शक्ति उत्तोलन स्पर्धा का आयोजन स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र में किया गया। प्रतियोगिता में बडऩगर, नागदा, खाचरौद, तराना, महिदपुर, घटिया एवं उज्जैन के 157 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का मुकाबला सुबह से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि तक चला। कार्यक्रम का पूर्व मिस्टर इंडिया राजू यादव हैदराबाद, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतीन तिवारी, राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयरमैन प्रेम सिंह यादव, राष्ट्रीय निर्णायक बॉडी बिल्डिंग शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुरके, जितेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा किया गया।
सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि किरण हारोड़ ने 225 किलो वजन लिफ्ट कर स्ट्रांग वुमेन का खिताब प्राप्त किया। ध्रुव नायक ने स्क्वाट, बैच प्रेस, डेड लिफ्ट स्पर्धा में कुल 545 किलो वजन लिफ्ट कर स्टोनमैन के खिताब पर कब्जा जमाया। निर्णायक के रूप में बलराम यादव, शोएब कुरैशी, राजेश भारतीय, आनंद सोलंकी, अनिल चावंड, अभिषेक सिंह राठौर, नरेंद्र मालवीय, अजय जाधव, अरविंद शुक्ला, मो.परवेज खान, उमेश पवार, कनिष्का शर्मा आदि मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved