
नयी दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर (Thug Sukesh Chandrashekhar) के साथ कथित संबंधों को लेकर (With regard to Alleged Relations) सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ की (Questions) । इस मामले में जैकलीन और नोरा फातेही गवाह के रूप में पहले ही अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं। जैकलीन सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी के मुख्यालय पहुंची।
पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहला आरोपपत्र अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर किया था। इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ पूरक आरोपत्र दायर किया। पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी।
ऐसा आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे। कुछ ने उससे तोहफा लेने से इनकार कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved